दूसरी बार भी मिला धोखा, एक्ट्रेस ने ल‍िखी पोस्ट तो भड़का बॉयफ्रेंड- दूंगा सबूत

6 Mar 2024

फोटो- चेष्ठा भगत

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चेष्ठा भगत और निखिल मेहता की मुलाकात 'टेंपटेशन आयलैंड' पर हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन अनेजा से 11 साल बाद रिश्ता तोड़कर निखिल का साथ चुना था.

एक्ट्रेस ने किया ब्रेकअप

अब निखिल संग भी चेष्ठा का ब्रेकअप हो चुका है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने निखिल संग ब्रेकअप की असली वजह बताई. 

चेष्ठा ने कहा- निखिल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ था. मेरे साथ डबल टाइमिंग कर रहा था. मैंने कई चीजों को इग्नोर किया. पर अब और नहीं. 

"मैं एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में नहीं रह सकती हूं. निखिल टू टाइमिंग जब कर रहा था तो मेरे पास उसकी गर्लफ्रेंड का फोन आया और उसने मुझे चीजें बताईं."

"सच्चाई जानने के बाद ये सही नहीं ता कि मैं उसके साथ रिश्ते में रहूं. मुझे झूठ पसंद नहीं. उम्मीद करती थी कि निखिल मुझे अगर ये सब पहले बता देता तो हमारे बीच डिफ्रेंसेस नहीं आते."

"हमारी लव स्टोरी ने कई लोगों को उम्मीदें दीं कि उन्हें भी दूसरी बार प्यार मिल सकता है. मुझे इन लोगों के प्रति जिम्मेदारी संभालनी थी, इसलिए इन्हीं लोगों को मैंने खुद अपने ब्रेकअप के बारे में बताना ठीक समझा."

"निखिल और मैं एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं और हमारे फैन्स को भी इस बात का हिंट मिल गया था कि हम अलग हो गए हैं. मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं ब्रेकअप कर चुकी हूं." 

निखिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि लोगों को पूरी सच्चाई नहीं पता है. जिसपर चेष्ठा ने कहा कि मेरे पास सारे प्रूफ्स हैं. स्क्रीनशॉट्स हैं. निखिल ने कहा था कि वो इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेंगे, लगता है वो अपने शब्दों पर नहीं टिके.