'मोटी हो, वजन कम करो', डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस को नहीं मिलता था काम, बोलीं- पानी भी छोड़ा फिर...

5 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक सिंगल मदर हैं. उन्होंने साल 2021 में बेटी जियाना को जन्म दिया था. पति राजीव संग तलाक के बाद चारू अकेले ही बेटी का ध्यान रख रही हैं. 

चारू का छलका दर्द

चारू की बेटी जियाना 2 साल की होने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अब बताया कि डिलीवरी के बाद उनपर प्रेग्नेंसी वेट कम करने का काफी प्रेशर था. 

HT को दिए इंटरव्यू में चारू ने कहा कि सेलिब्रिटी मदर्स से मां बनने के तुरंत बाद ही वजन कम करने की उम्मीद की जाती है, ताकि फिर से काम कर सकें.

चारू ने आगे कहा- ईमानदारी से कहूं तो ये सच है कि अगर आपकी बॉडी में बेबी फैट है तो लोग आपको काम नहीं देते हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा कि जब राजीव संग उनका तलाक हुआ था तो वो जल्द से जल्द काम की तलाश करना चाहती थीं. लेकिन जब वो ऑडिशन या मीटिंग्स के लिए जाती थीं तो उन्हें कहा जाता था कि उनका वजन बहुत ज्यादा है.

चारू ने कहा कि कई लोग उन्हें ये भी कहते थे कि उनके फेस पर काफी फैट है और शेप में आने के लिए उन्हें रोजाना रनिंग करनी चाहिए.

एक्ट्रेस बोलीं- मेरी खुद की जरूरतें हैं, इसलिए मैं काम करना चाहती थी. फिर मैंने स्ट्रिक्ट डाइट और एक्सरसाइज रूटीन फॉलो की. शूटिंग के समय मैं खाना नहीं खाती थी. कभी-कभी मैं पानी पीने से भी बचती थी.

हालांकि, चारू ने कहा कि ऐसा करना बिल्कुल भी हेल्दी नहीं है. एक्ट्रेस बोलीं- लेकिन कभी-कभी आपको ऐसी चीजें करनी पड़ती थीं, जो आप नहीं चाहते हैं.

गर्मी की वजह से मुझे चक्कर आते थे, उल्टी जैसा फील होता था. लेकिन खाली पेट होने की वजह से उल्टी भी नहीं कर पाती थी.  

एक्ट्रेस बोलीं- फिर मुझे ठीक फील करने के लिए तुरंत कुछ खाना पड़ता था. मैं कम से कम दो घंटे वर्कआउट भी करती थी.

चारू ने ये भी बताया कि बेटी जियाना के जन्म के बाद, वह अपनी वजन घटाने की जर्नी को स्लो स्पीड से करना चाहती थीं, लेकिन उनके पास कोई लग्जरी नहीं थी. इसलिए उन्हें सख्त डाइट फॉलो करनी पड़ी

एक्ट्रेस ने बताया कि जब डिलीवरी के बाद उन्होंने पहली बार ऑडिशन दिया था तो उनका कॉन्फिडेंस काफी कम था.  

एक्ट्रेस बोलीं- मैं अपनी स्किन और बॉडी की पिग्मेंटेशन और फिगर के बारे में सोचने लगी थी, जिसने उन्हें 10 किलो तक वजन कम करने के लिए इंस्पायर किया.