8 May, 2023 PC: Instagram


दुल्हन बनी 35 साल की एक्ट्रेस, गुपचुप रचाई शादी? बताया वायरल खबरों का सच


टीवी की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. 

शादी पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी


दरअसल, कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि नायरा ने टीवी एक्टर निशांत मलकानी से शादी रचा ली है. अब एक्ट्रेस ने सच बताया है. 

शादी पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी


ईटाइम्स संग बातचीत में नायरा बनर्जी ने कहा- नहीं, मेरी शादी नहीं हुई है. कई ऐसे फैंस हैं, जो ये जानना चाहते हैं कि हमारी लाइफ में क्या चल रहा है. 


35 साल की नायरा ने हंसते हुए आगे कहा- कभी-कभी वो लोग इस तरह ही अफवाहें फैला देते हैं. निशांत और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. 

'कई साल पहले हमने जब फिल्म में साथ काम किया था, तब से एक दूसरे को जानते हैं. मैंने पहले भी इस बारे में बताया था कि हम एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.' 


शादी करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- शादी इंसान की जिंदगी में बहुत मायने रखती है. मैं जब शादी करने का प्लान करूंगी, तो दुनिया को इसके बारे में बताऊंगी.


'इस साल शादी को लेकर मेरा कोई प्लान नहीं है. अगले साल क्या होगा, इस बारे में कुछ कह नहीं सकती.'



'मैं ऐसे शख्स से शादी करना चाहती हूं, जो मेरे साथ मेंटली, इमोशनली सिंक कर पाए. मुझे समझे. प्यार में मैं किसी तरह की इनसिक्योरिटी को फेस नहीं करना चाहती.' 


नायरा बनर्जी की बात करें तो वो अब जल्द ही स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने डर का सामना करने के लिए कमर कस ली है.