(फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम) 10 Feb, 2023

3 बच्चों की मां नहीं कराना चाहती बेटों को ब्रेस्टफीडिंग, बताया कैसे पाल रहीं

एश्ले ने तोड़ी चुप्पी

फेमस प्लस साइज मॉडल एश्ले ग्राहम अपने जुड़वा बच्चों को ब्रेस्टफीड न कराने की वजह से चर्चा में हैं. इस फैसले के कारण वे ट्रोल हो रही हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक चैट शो में एश्ले ग्राहम ने 13 महीनों के ट्विन्स को ब्रेस्टफीड न कराने की वजह का खुलासा किया है. 

वे कहती हैं- लोग बोलते हैं कैसे अपने बच्चों को फीड कराओगी. अपने पहले बच्चे के साथ ऐसा था कि मैं उसे बस ब्रेस्टफीड ही करा सकती थी. यही सही तरीका है.

फिर मेरे जुड़वा बच्चे हुए. तो मैंने सोचा कि मैं अब ये नहीं करूंगी. यहां ये चीज वर्क नहीं कर रही.

दोनों बच्चों को साथ में ब्रेस्टफीड करना है. ये काफी बड़ा काम है.  मालूम हो, एश्ले तीन बच्चों की मां हैं. 

दूसरी बार मां बनने के बाद उनके जुड़वा बच्चे हुए. जब उनके दोनों बच्चे 5 महीने के हो गए तो उन्होंने ब्रेस्टफीड कराना छोड़ दिया.

मॉडल ने ब्रेस्टफीडिंग छुड़वाकर जुड़वा बच्चों को फॉर्मूला फीड (पाउडर मिल्क) देने का फैसला किया. 

ब्रेस्टफीडिंग रोकने के फैसले पर मजाक करते हुए एश्ले कहती हैं- दोनों बच्चों को फीड कराना ऐसा था जैसे पूरे देश को फीड कराना. 

ये मेरे छोटे बच्चे काफी स्ट्रॉन्ग हैं और खुश हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता हमें लोगों को बताने की जरूरत है कैसे उन्हें बच्चों को फीड कराना है.

एश्ले के पति जस्टिन एरविन हैं. 2019 में कपल पहली बार पेरेंट्स बना. उनके घर बेटा आया. 2021 में एश्ले ने सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की. उनके जुड़वा बच्चे हुए.