8 April 2024
Credit: Social Media
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने पिछले महीने जयपुर में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग ग्रैंड वेडिंग की है. शादी के बाद एक्ट्रेस पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
अब सुरभि ने बताया कि उनकी शादी में एक पल ऐसा था, जब वो अपने पेरेंट्स को देखकर बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं.
ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- शादी के दिन मैं जब स्टेज पर गई तब काफी इमोशनल हो गई थी.
मुझे पता है कि करण मेरे साथ हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन परिवार से अलग होने के एहसास से मैं इमोशनल हो गई थी, क्योंकि उससे पहले तक मुझे एहसास नहीं हुआ था.
चूड़ा सेरेमनी में भी मैं थोड़ी इमोशनल हो गई थी. मैं काफी फन लविंग, चुलबुली लड़की हूं, लेकिन जब उस मोमेंट पर मैंने डैडी और करण को देखा तो मैं रोने लगी.
सुरभि ने आगे कहा- मैं अपनी मां और पिता को काफी मिस करती हूं. हालांकि, वो मुझसे ज्यादा दूर नहीं हैं. उनका घर मेरे घर से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर ही है.
लेकिन मैं उनके साथ उनके घर में 34 साल तक रही हूं, इसलिए एक बेटी के लिए पेरेंट्स से अलग होना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अच्छी बात ये है मेरा घर मेरे पेरेंट्स के घर के काफी करीब है.
सुरभि ने अपने सास-ससुर के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस बोलीं- करण के पेरेंट्स हमारी बिल्डिंग के दूसरी साइड रहते हैं. वो दोनों ही काफि चिल हैं. मेरे पेरेंट्स भी काफी चिल हैं. लेकिन वो काफी ट्रेडिशनल हैं.
सुरभि की बात करें तो उन्होंने 13 साल की डेटिंग के बाद करण संग शादी की है. वो अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा काफी ईमानदार रही हैं.