कभी होने वाला था तलाक, अब मां बनने जा रही एक्ट्रेस, पति को कैसे दी गुडन्यूज?

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक मां बनने वाली हैं. इन दिनों वो लॉस एंजेलिस में बेबीमून को एंजॉय कर रही हैं. रुबीना और अभिनव का ये पहला बच्चा होगा.

मां बनने वाली हैं रुबीना

एक्ट्रेस ने काफी वक्त तक अपनी प्रेग्नेंसी सीक्रेट रखी. फिर 16 सितंबर को रुबीना ने फैंस को कंफर्म किया कि वो मां बनने जा रही हैं. 

रुबीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. एक्ट्रेस ने व्लॉग में प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताया है.

एक्ट्रेस ने कहा- बतौर पेरेंट्स हमारी नई जर्नी शुरू हो रही है. ये हमारी जिंदगी का नया चैप्टर है. अभिनव ने कहा- हम नई चीजों को फील कर रहे हैं. ये हैप्पी मोमेंट है.

रुबीना ने कहा- जब मैंने अभिनव को मां बनने की गुडन्यूज दी उनका रिएक्शन बेशकीमती था. कुछ चीजें हैं जो हमने प्राइवेट रखी हैं. 

मैं नवर्स हूं और अभिनव इस पूरी जर्नी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं. ये मिक्स्ड रिएक्शंस हैं. 

मेरी ये नई जर्नी कैसी रहेगी, इसे लेकर मैं एक्साइडेट और नवर्स दोनों हूं. मैंने अभी खुद के लिए समय लिया है. मैं बेबीमून पर हूं.

रुबीना और उनके पति अभिवन शुक्ला दोनों को घूमने-फिरने का बेहद शौक है. दोनों साथ में नई जगहों को एक्सपलोर करते हैं.

जल्द कपल अपने बच्चे संग ट्रैवल करेगा. दोनों को नया ट्रैवल पार्टनर मिलने वाला है. रुबीना-अभिवन ही नहीं उनके फैंस भी इस गुडन्यूज को लेकर सुपर हैप्पी हैं.

2018 में कपल की शादी हुई थी. एक वक्त था जब उनके तलाक की खबरें थीं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर काम किया और आज दोनों साथ में खुश हैं.