11 साल बाद पापा बना एक्टर, दूसरा बच्चा चाहती है पत्नी, बोलीं- राउंड 2 के लिए रेडी

22 FEB 2024

Credit: Instagram

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की पावरफुल जोड़ी फैंस को पसंद आती है. कपल एक बेटी का पेरेंट है.

दूसरा बच्चा चाहती हैं उपासना

शादी के 11 साल बाद 20 जून 2023 को उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया. उनकी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला है.

मदरहुड का बेहतरीन एक्सपीरियंस देखने के बाद उपासना ने फिर से मां बनने की इच्छा जताई है.

उपासना ने एक पब्लिक इवेंट में कहा कि पहला बच्चे देरी से करने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. ये उनकी चॉइस थी.

इवेंट में उपासना वूमन्स हेल्थ खासतौर पर प्रेग्नेंसी पर बात कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो राउंड टू के लिए रेडी हैं.

वो कहती हैं- महिलाएं अपनी पसंद के हिसाब से जिंदगी जी सकती हैं. जैसे मैंने सोचा था कि बच्चा लेट करूंगी. और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है.

दूसरे बच्चे के बारे में बोलीं- मैंने अपनी गायनेकोलॉजिस्ट (इवेंट में मौजूद थीं) से कहा मैं राउंड टू के लिए तैयार हूं. जब भी मेरी डॉक्टर सेकंड प्रेग्नेंसी के लिए कहें.

फिर रिपोर्टर ने पूछा- क्या आप दूसरा बच्चे के लिए रेडी हैं? उपासना ने कहा- मेरी हेल्थ, मेरी चॉइस.

उपासना पेशे से सक्सेसफुल एंटरप्रन्योर और बिजनेसवूमन हैं. 2012 में उनकी रामचरण से शादी हुई. दोनों की जोड़ी हिट है.