बॉलीवुड वेडिंग्स का अगर आपको भी इंतजार रहता है तो जनाब खुश हो जाइए. क्योंकि 7 जून को एक हीरोइन की शादी है.
दुल्हन बनेंगी सोनाली
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली सहगल गुपचुप शादी रचाने जा रही हैं. आज यानी बुधवार को दुल्हन के जोड़े में बॉयफ्रेंड संग वो सात फेरे लेंगी.
सूत्र बताते हैं एक्ट्रेस पिछले 5 साल से होटलेयर बॉयफ्रेंड आशीष एल संजनानी को डेट कर रही हैं.
कपल अब अपने रिश्ते को एक पड़ाव आगे लेकर जाना चाहता है. दोनों की शादी मुंबई में होगी.
उनकी वेडिंग बुधवार दोपहर में होगी. शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे.
सोनाली के प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. सोमवार को कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. कई सेलेब्स इसमें शामिल हुए थे.
34 साल की सोनाली को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. अब वो शादी कर सेटल हो जाना चाहती हैं.
अपनी वेडिंग को उन्होंने प्राइवेट रखने की पूरी कोशिश की है. मई में एक्ट्रेस ने बैचलरेट पार्टी की थी.
एक्ट्रेस ने कभी अपने रिलेशन पर मीडिया में बात नहीं की है. ना ही वो अभी करने के मूड में हैं.
फैंस को अब बस कपल की वेडिंग पिक्स का इंतजार है. सोनाली ने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, जय मम्मी दी जैसी मूवीज में काम किया है.