34 की उम्र में मां बनेगी एक्ट्रेस, पति ने बेबी बंप थामकर दिए पोज, एक-दूजे की बांहों में हुए रोमांटिक

16 AUG 2025

Photo: Instagram @malvikaraaj

'कभी खुशी कभी गम' में छोटी 'पू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. मालविका जल्द ही मां बनने वाली हैं. 

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

Photo: Instagram @malvikaraaj

एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. बीते दिन मालविका ने पति संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं.

Photo: Instagram @malvikaraaj

मालविका पति प्रणव बग्गा की बांहों में दिखाई दीं. उन्होंने जींस संग व्हाइट शर्ट टीमअप की. शर्ट को अनबटन करके एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं. 

Photo: Instagram @malvikaraaj

 प्रेग्नेंट मालविका पति की बांहों में रोमांटिक होती दिखीं. प्रणव भी अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का बेबी बंप थामकर पोज देते दिखे. 

Photo: Instagram @malvikaraaj

एक फोटो में मालविका पति प्रणव बग्गा की गोद में बैठी हुई नजर आईं. वहीं, एक्ट्रेस के पति उनका बेबी बंप थामे दिखे.  

Photo: Instagram @malvikaraaj

मालविका और प्रणव एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आए. मालविका ने कैप्शन में पति को बर्थडे भी विश किया. 

Photo: Instagram @malvikaraaj

बता दें कि मालविका और प्रणव ने नवंबर 2023 में गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस अब मां बनने वाली हैं. 

Photo: Instagram @malvikaraaj