7 Apr 2025
Credit: Instagram
सीआईडी सालों से फैंस का सबसे पसंदीदा टीवी शो रहा है. इस शो ने कई सितारों को खास पहचान दिलाई है.
शिवाजी साटम सालों से सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के किरदार से लोगों के दिल जीतते नजर आ रहे हैं. उन्हें हमेशा ही फैंस का खूब प्यार मिला है.
लेकिन अब शो में एसीपी प्रद्युमन के किरदार को मार दिया गया है. शो में अब टीवी एक्टर पार्थ समथान शिवाजी साटम को रिप्लेस कर रहे हैं. पार्थ सीआईडी में नए एसीपी का किरदार निभाते दिखेंगे.
ऐसे में फैंस भी पार्थ समथान के बारे में सर्च करने लगे हैं. तो आइए जानते हैं पार्थ के बारे में कुछ अहम बातें...
पार्थ समथान 34 साल के हैं. पार्थ ने साल 2012 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान साल 2014 में आए शो 'कैसी ये यारियां' से मिली.
पार्थ ने फिर कई टीवी शोज में काम किया. वो 'कसौटी जिंदगी की 2' में भी नजर आए थे. उन्होंने 'खतरा खतरा खतरा' और 'ऐस ऑफ स्पेस 1' जैसे रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है.
पार्थ कई वेब सीरीज में भी दिखाई दे चुके हैं. इसके अलावा वो हमारे बारह, Ghudchadi जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
हालांकि, पार्थ को स्क्रीन पर ज्यादातर रोमांटिक रोल प्ले करते हुए देखा गया है. मगर अब थ्रिलर स्पेस में उन्हें देखना फैंस के लिए भी काफी रिफ्रेशिंग होने वाला है.
अब ये देखने वाली बात होगी कि टीवी के आइकॉनिक कैरेक्टर एसीपी प्रद्युमन को रिप्लेस करके पार्थ दर्शकों के दिल जीत पाते हैं या नहीं?