30 July 2025
PHOTO: Instagram @niasharma90
'लाफ्टर शेफ 2' खत्म हो चुका है, लेकिन शो के वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
PHOTO: Instagram @colorstv
एक वीडियो में निया शर्मा कहती हैं कि 'मैंने सबसे ज्यादा लड़ाई की थी, जब मुझे सुदेश लहरी जी के साथ पेयर किया गया था.'
PHOTO: Instagram @colorstv
'मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं कि मुझे इनसे बेहतर पार्टनर शो पर कभी नहीं मिल सकता.' इस विक्की जैन कहते हैं कि 'शो पर शो पर.'
PHOTO: Instagram @colorstv
फिर निया घुटनों पर बैठकर सुदेश लहरी को आई लव यू कहती हैं. वहीं सुदेश लहरी निया को गले लगाते हैं.
PHOTO: Instagram @colorstv
निया और सुदेश लहरी की केमिस्ट्री देखकर अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कश्मीरा शाह और भारती सिंह सभी तालियां बजाने लगते हैं.
PHOTO: Instagram @colorstv
'लाफ्टर शेफ' पर निया और सुदेश लहरी की जोड़ी ने दर्शकों खूब एंटरटेन किया. शो खत्म हो गया है, लेकिन आज भी लोग इन्हें मिस करते हैं.
PHOTO: Instagram @colorstv
फैन्स 'लाफ्टर शेफ सीजन 3' में निया शर्मा और सुदेश लहरी की मस्तीभरी नोक-झोंक देखने के लिए तैयार बैठे हैं. हालांकि, अब तक शो की डेट पता नहीं चली है.
PHOTO: Instagram @colorstv