शादी के 1 महीने बाद दूसरी बार हनीमून पर गई एक्ट्रेस, पूल किनारे पति संग हुई रोमांटिक, किया Kiss

20 April 2024

Credit: Surbhi Chandna

मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों पति संग अपना हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. हनीमून से एक्ट्रेस लगातार अपने स्वीट मोमेंट्स फैंस संग भी शेयर कर रही हैं.

हनीमून पर एक्ट्रेस

एक फोटो में सुरभि फुल टशन में सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. ब्लैक टैंक टॉप और रेड सनग्लासेस में एक्ट्रेस सुपर स्टनिंग लगीं. उनके साथ उनके पति करण शर्मा भी पोज देते दिखे.  

एक दूसरे वीडियो में सुरभि पति संग गाड़ी में चिल करती दिखीं. एक्ट्रेस ने पति पर खूब प्यार लुटाया. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

एक वीडियो में सुरभि और उनके पति करण शर्मा पूल किनारे एक दूसरे संग रोमांटिक पल बिताते नजर आए.

सुरभि ने प्यार से पति करण को Kiss किया. वो कहती दिखीं-आज हसबैंड एप्रिसिएशन डे है. थैंक्यू मेरे नए पति. करण भी अपनी डार्लिंग वाइफ पर फिदा नजर आए. 

न्यूलीमैरिड कपल सुरभि और करण एक दूजे के साथ काफी खुश दिखे. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

इससे पहले एक्ट्रेस शादी के बाद पति संग उत्तराखंड में घूमती दिखी थीं.

बता दें कि सुरभि और करण ने 2 मार्च को जयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं. 

शादी के 1 महीने बाद कपल अपना दूसरा हनीमून एन्जॉय कर रहा है.