13 साल बाद रिश्ते को दिया नाम, टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की वेड‍िंग फोटोज, मंगलसूत्र है खास

5 MARCH 2024

Credit: Instagram

इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि चंदना अब मिसेज हो गई हैं. 2 मार्च को उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार संग शादी रचाई.

दुल्हन बनीं सुरभि

सुरभि ने करण शर्मा संग शादी की ड्रीमी फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. 13 साल डेटिंग के बाद वो करण की दुल्हन बनी हैं.

सुरभि ने शादी के दिन लाइट ग्रे और पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना. उनकी और करण की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी.

करण ने अपनी दुल्हन संग मैचिंग शेरवानी पहनी थी. दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते दिखे.

कपल का रिश्ता 2010 में शुरू हुआ था. सालों से एक दूसरे के प्यार में दीवाने सुरभि-करण अब जाकर एक हुए हैं.

सुरभि और करण फोटोज में शादी की रस्में निभाते हुए दिख रहे हैं. मंडप पर कपल को रोमांटिक होते हुए भी देखा गया.

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 13 साल बाद फाइनली मैं घर पहुंची. एक्ट्रेस ने अपनी इस नई जर्नी के लिए आशीर्वाद मांगा.

एक फोटो विदाई की भी है. इसमें सुरभि खुशी खुशी अपने पिया के घर ससुराल जाते हुए दिख रही हैं.

करण की दुल्हन बनकर सुरभि की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्हें और करण को फैंस हैप्पी मैरिड लाइफ की बधाई दे रहे हैं.