सहेली के EX पति से रचाई शादी, 3 साल बाद टूट रहा रिश्ता? एक्ट्रेस की क्रिप्टिक पोस्ट- सबक मिल गया...

12 Aug 2025

Photo: Instagram @ihansika

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है. रिपोर्ट्स हैं कि पति संग उनके रिश्ते में दरार आ गई है.

चर्चा में एक्ट्रेस की पोस्ट

Photo: Instagram @ihansika

ऐसा भी कहा जा रहा है कि हंसिका और उनके पति सोहेल कथूरिया काफी समय से अलग ही रह रहे हैं. दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है. 

Photo: Instagram @ihansika

हालांकि, हंसिका या सोहेल में से किसी ने भी अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. 

Photo: Instagram @ihansika

लेकिन डिवोर्स की चर्चा के बीच एक्ट्रेस का एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में आ गया है. दरअसल, 9 अगस्त को एक्ट्रेस ने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Photo: Instagram @ihansika

बर्थडे के खास दिन एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसे उनकी पर्सनल लाइफ की मुश्किलों से जोड़कर देखा जा रहा है. 

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका ने पोस्ट में लिखा- 'हंबल और ग्रेटीट्यूड से भरी हुई हूं. प्यार में लिपटी हुई, केक से सजी हुई और हर एक छोटे पल के लिए आभारी हूं.' 

Photo: Instagram @ihansika

मगर पोस्ट में हंसिका ने आगे लिखा- इस साल ने मुझे ऐसे सबक सिखाए हैं, जिन्हें मैंने कभी मांगा ही नहीं था और वो ताकत दी है, जिसका मुझे अंदाजा भी नहीं था. दिल भरा हुआ है. आत्मा शांत है.

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका की पोस्ट देख फैंस का मानना है कि उन्होंने इनडायरेक्टली अपना दर्द बयां किया है. अब सच क्या है ये तो वही बता सकती हैं. 

Photo: Instagram @ihansika

हंसिका और सोहेल के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2022 में ग्रैंड अंदाज में शादी रचाई थी. मगर शादी के 3 साल बाद ही उनके तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. 

Photo: Instagram @ihansika

बता दें कि सोहेल ने हंसिका से दूसरी शादी की थी. सोहेल की पहली शादी हंसिका की बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज से हुई थी.

Photo: Instagram @ihansika

इसी वजह से शादी के बाद हंसिका पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी सहेली का घर तोड़कर दोस्त के एक्स हसबैंड से शादी रचाई है. मगर हंसिका और सोहेल ने इन आरोपों को गलत बताया था. 

Photo: Instagram @ihansika