12 Aug 2025
Photo: Instagram @ihansika
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है. रिपोर्ट्स हैं कि पति संग उनके रिश्ते में दरार आ गई है.
Photo: Instagram @ihansika
ऐसा भी कहा जा रहा है कि हंसिका और उनके पति सोहेल कथूरिया काफी समय से अलग ही रह रहे हैं. दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है.
Photo: Instagram @ihansika
हालांकि, हंसिका या सोहेल में से किसी ने भी अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @ihansika
लेकिन डिवोर्स की चर्चा के बीच एक्ट्रेस का एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में आ गया है. दरअसल, 9 अगस्त को एक्ट्रेस ने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @ihansika
बर्थडे के खास दिन एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसे उनकी पर्सनल लाइफ की मुश्किलों से जोड़कर देखा जा रहा है.
Photo: Instagram @ihansika
हंसिका ने पोस्ट में लिखा- 'हंबल और ग्रेटीट्यूड से भरी हुई हूं. प्यार में लिपटी हुई, केक से सजी हुई और हर एक छोटे पल के लिए आभारी हूं.'
Photo: Instagram @ihansika
मगर पोस्ट में हंसिका ने आगे लिखा- इस साल ने मुझे ऐसे सबक सिखाए हैं, जिन्हें मैंने कभी मांगा ही नहीं था और वो ताकत दी है, जिसका मुझे अंदाजा भी नहीं था. दिल भरा हुआ है. आत्मा शांत है.
Photo: Instagram @ihansika
हंसिका की पोस्ट देख फैंस का मानना है कि उन्होंने इनडायरेक्टली अपना दर्द बयां किया है. अब सच क्या है ये तो वही बता सकती हैं.
Photo: Instagram @ihansika
हंसिका और सोहेल के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2022 में ग्रैंड अंदाज में शादी रचाई थी. मगर शादी के 3 साल बाद ही उनके तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है.
Photo: Instagram @ihansika
बता दें कि सोहेल ने हंसिका से दूसरी शादी की थी. सोहेल की पहली शादी हंसिका की बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज से हुई थी.
Photo: Instagram @ihansika
इसी वजह से शादी के बाद हंसिका पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी सहेली का घर तोड़कर दोस्त के एक्स हसबैंड से शादी रचाई है. मगर हंसिका और सोहेल ने इन आरोपों को गलत बताया था.
Photo: Instagram @ihansika