अरबाज ने की दूसरी शादी, इमोशनली टूटी Ex गर्लफ्रेंड, बोली- आसान नहीं था...

2 Feb 2024

फोटो- जॉर्जिया एंड्रियानी

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने शूरा खान संग दूसरी शादी की. दिसंबर में दोनों ने परिवार की मौजदूगी में निकाह किया. इससे पहले अरबाज, मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे.

इमोशनली टूटी हुईं हैं जॉर्जिया

लॉकडाउन के दौरान दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में जॉर्जिया ने अरबाज संग ब्रेकअप और एक्टर की दूसरी शादी पर बात की. 

जूम को दिए इंटरव्यू में जॉर्जिया ने कहा- हां, हम दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे, वो भी आपसी सहमति से. अरबाज एक अच्छे इंसान हैं. पर कई बार अकेलापन आपके साथ रह जाता है. 

"पार्टनर को जाने देना आपके लिए आसान नहीं होता. और ये चीज मेरे साथ हमेशा रहेगी. मेरे लिए अरबाज को जाने देना आसान नहीं था. क्योंकि जब आफ किसी के साथ पर्सनली रिलेशनशिप में इन्वॉल्व होते हो तो आपके लिए मुश्किल होता है."

"पर हर किसी को लाइफ में आगे बढ़ना होता है. जब रिलेशनशिप खत्म हो जाता है तो मुश्किल होता है, पर कोई बात नहीं मैं संभाल रही हूं खुद को. मैं अरबाज को ब्लेसिंग्स देती हूं."

"मैं अपनी लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू कर चुकी हूं और मेरा पूरा फोकस उसी पर है. मैं करियर में आगे बढ़ना चाहती हूं."

हालांकि, जब जॉर्जिया से पूछा गया कि वो किसी एक्टर को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.