30 Mar 2024
फोटो- विजय देवरकोंडा
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम वैसे तो रश्मिका मंदाना संग जुड़ता नजर आता है, लेकिन अभी दोनों में से किसी ने भी अपना रिश्ता कन्फर्म नहीं किया है.
विजय, आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'द फैमिली स्टार' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने लव मैरिज और फैमिली प्लानिंग पर बात की.
विजय ने कहा- मैं शादी करना चाहती हूं और मैं लव मैरिज करूंगा. हालांकि, मैं अपने पार्टनर का नाम आप लोगों को तब बताऊंगा, जब मेरे परिवार से मेरे पार्टनर को मंजूरी मिल जाएगी.
"शादी के बाद मैं पापा भी बनना चाहता हूं. फैमिली प्लानिंग को लेकर भी मैं कई चीजें सोची हुई हैं. पर पहले शादी होगी, इसके बाद बेबी प्लानिंग."
विजय ने ये बात तमिल नाडू में हुए एक इवेंट के दौरान अपने फैन्स को बताई. हालांकि, रश्मिका और विजय की सगाई कर लेने की भी खबर आई थी.
फरवरी के महीने में रश्मिका और विजय ने सगाई कर ली है, ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी ये बात कन्फर्म नहीं की.
बता दें कि विजय, अपने परिवार के बेहद करीब हैं. वो अपने पेरेंट्स की रजामंदी के बिना शादी नहीं करेंगे. फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि जल्दी उन्हें शादी की खुशखबरी मिले.