7 साल छोटी एक्ट्रेस पर आया दिल, घोड़ी चढ़ेगा एक्टर! बताया शादी का प्लान

30 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की डेटिंग और शादी की खबरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर सामने आती हैं. एक बार फिर ऐसा हुआ है. 

शादी करने वाले हैं विजय?

हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू में रश्मिका संग अपने रिलेशनशिप पर बात की. बताया कि आखिर दोनों कब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

विजय ने कहा- मैं रिलेशनशिप में तो हूं, लेकिन अपने मम्मी-पापा के साथ. भाई के साथ. आपके साथ. हम सभी रिलेशनशिप में हैं. 

कुछ दिनों पहले रश्मिका ने विजय के लिए एक स्वीट नोट शेयर किया था. उसमें ुन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा था कि वो एक अच्छे इंसान हैं.

साथ ही विजय को इस फिल्म के लिए बधाई भी रश्मिका ने दी थी. बता दें कि फिल्म का नाम 'द फैमिली स्टार' है. इसमें मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं. 

रश्मिका ने अपनी पोस्ट में विजय को डार्लिंग बुलाया था, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं औऱ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो विजय और रश्मिका फरवरी के महीने में सगाई कर चुके हैं, लेकिन दोनों की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.