पहले शादी-फिर हनीमून, अब 8 महीने बाद एक्ट्रेस का हुआ रिसेप्शन, सुर्ख लाल लहंगे में बनीं दुल्हन

27 March 2024

Credit: Sreejita De 

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम श्रीजिता डे पति संग अपनी मैरिड लाइफ के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं. 

एक्ट्रेस की रिसेप्शन पार्टी

Credit: Credit name

श्रीजिता ने पिछले साल जुलाई 2023 में अपने बॉयफ्रेंड माइकल संग विदेश में क्रिश्चियन वेडिंग की थी. कपल ने कोर्ट मैरिज भी की थी. 

Credit: Credit name

शादी के बाद से कपल एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है. लेकिन अब शादी के 8 महीने बाद 26 मार्च को एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.

Credit: Credit name

श्रीजिता और माइकल की रिसेप्शन पार्टी कोलकाता में हुई है. एक्ट्रेस ने रिसेप्शन फंक्शन से अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. 

Credit: Credit name

क्रिश्चियन व्हाइट वेडिंग के बाद श्रीजिता ने रिसेप्शन में सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना, जिसपर हैवी गोल्डन वर्क हुआ है. 

Credit: Credit name

लंहगे संग एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट पेस्टल पिंक कलर का नेट का दुपट्टा कैरी किया. गोल्ड नेकलेस, झुमके और मांग टीका में श्रीजिता सुपर स्टनिंग लगीं. 

Credit: Credit name

उन्होंने डार्क शेड लिपस्टिक, बिंदी और ग्लोइंग बेस के साथ अपना मेकअप लुक कंप्लीट किया.

Credit: Credit name

इंडियन अटायर में दुल्हन बनीं श्रीजिता किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं. वहीं, उनके दूल्हे राजा माइकल ब्लैक सूट में काफी जंच रहे हैं.

Credit: Credit name

रिसेप्शन पार्टी में कपल एक दूजे संग रोमांटिक होता नजर आ रहा है. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे हुए हैं.

Credit: Credit name

फैंस भी श्रीजिता और माइकल पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. 

Credit: Credit name

श्रीजिता डे की बात करें तो उन्हें उतरन शो के लिए जाना जाता है. वो बिग बॉस में भी दिखाई दे चुकी हैं. 

Credit: Credit name