बॉयफ्रेंड संग आखिरी डेट पर गई एक्ट्रेस, 5 दिन बाद रचाएगी शादी, Video

25 Feb 2024

Credit: Credit Name

वेडिंग सीजन में 'इश्कबाज' एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी शादी करने जा रही हैं. सुरभि चंदना 1-2 मार्च को करण शर्मा से शादी करके उनकी हो जाएंगी.

बॉयफ्रेंड संग डेट पर सुरभि

सुरभि और करण पिछले 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद कपल ने शादी करके सेटल होने का फैसला किया है.

शादी से पांच दिन पहले एक्ट्रेस करण संग डेट नाइट पर पहुंचीं. उन्होंने पैपराजी से कहा कि 'ये आखिरी डेट है. इसके बाद हम मिस्टर एंड मिसेज हो जाएंगे.'

होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने कैमरे पर जमकर पोज भी दिये. दोनों को साथ देखकर फैंस के चेहरे चमक उठे हैं.

सुरभि शादी से पहले अपनी बैचलर लाइफ को खुल कर जीना चाह रही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी गर्लगैंग संग बैचलर पार्टी भी की थी. 

बता दें कि सुरभि और करण की शादी जयपुर में होगी. एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुरभि 'इश्कबाज' के अलावा  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'संजीवनी 2' और 'नागिन' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.