शादी को हुआ 1 महीना, कब मां बनेगी एक्ट्रेस? बोली- पहले से एक बच्चा...

3 April 2024

फोटो- सुरभि चंदना

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी को एक महीना हो गया है. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग जयपुर में सात फेरे लिए थे. 

सुरभि प्लान कर रहीं बेबी

अब दोनों ही शादी के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान सुरभि और करण ने बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल का जवाब दिया. 

सुरभि ने बताया कि शादी को अभी सिर्फ 1 महीना ही हुआ है और लोगों ने बेबी के बारे में भी पूछना शुरू कर दिया है. हम दोनों के पास काफी समय है. 

"इतनी जल्दी हम दोनों कुछ नहीं करना चाहते हैं. पेरेंट्स हम बनेंगे, लेकिन अभी शादी को 1 महीना हुआ है तो इस बारे में कुछ न तो सोचा है और न ही बात की है."

"मतलब वैसे बात की थी, शादी से पहले बेबी को लेकर, लेकिन अभी कुछ नहीं है. हालांकि, एक बेबी घर पर ऑलरेडी है. हमारा एक डॉग है, जिसे हम अपना बेबी समझते हैं."

"अभी तो मेरे पास वर्क कमिटमेंट्स भी हैं, जिनपर मैं ध्यान दे रही हूं. करम के पास भी काम है. हम दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं."

बता दें कि सुरभि को 'नागिन' में काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस की शादी काफी ग्रैंड रही. फैन्स दोनों को बधाई दे रहे हैं.