4 Feb 2024
फोटो- सुरभि चंदना
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी 2 मार्च को होने वाली है. सुरभि हमेशा-हमेशा के लिए करण शर्मा की होने वाली हैं. दोनों पिछले 13 साल से डेट कर रहे हैं.
हाल ही में सुरभि ने कुछ बैचलरेट पार्टी की फोटोज शेयर की हैं. पर ये पार्टी उनकी नहीं, बल्कि दोस्त की थी.
पर गौर करने वाली बात ये थी कि सुरभि ने जो फोटोज के साथ कैप्शन डाला है वो चौंका देने वाला है.
सुरभि ने कैप्शन में लिखा- इस रात हम सभी ने दोस्त को सेलिब्रेट किया, क्योंकि इनके बाद मेरी शादी का नंबर जो है.
"ये रात हम सभी के लिए प्यार भरी थी. हम सभी ने खूब सारी हंसी-मजाक की, शादी से पहले इमोशनल हुए, डांस फ्लोर को ब्रेक किया और बहुत सारी ड्रिंक्स पीं."
"हम सभी साथ रहे और कोशिश की कि ग्रुप को बांधकर हमेशा-हमेशा के लिए रखा जा सके. हम सभी के बीच का बॉन्ड जबरदस्त रहा है जो अच्छी बात थी."
"यहां नोट करने वाली बात ये है कि हम सभी शादी के बाद एक-दूसरे की गोदभराई अटेंड करने वाले हैं." सुरभि की ये पोस्ट काफी मजेदार दिखी.