ससुराल में एक्ट्रेस का हुआ गृहप्रवेश, फूल बरसाकर किया वेलकम, वीडियो वायरल

6 April 2024

फोटो- सुरभि चंदना

34 साल की टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने एक महीना पहले ही बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए. एक्ट्रेस अपनी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी सेल्बिरेट कर रही हैं. 

सुरभि का गृहप्रवेश

सोशल मीडिया पर सुरभि काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उन्होंने शादी के बाद ससुराल में होने वाले गृहप्रवेश की एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में सुरभि पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं. नई नवेली दुल्हन का स्वागत जोरदार तरीके से ससुराल वालों ने किया है. 

सुरभि और करण दरवाजे पर खड़े हैं. दोनों का टीका करने के बाद सभी ने उनपर फूल बरसाए और वेलकम किया. इसके अलावा शादी के बाद जो रस्में होती हैं, उनकी भी एक्ट्रेस ने झलक दिखाई है.

सुरभि ससुराल वालों से घिरी दिख रही हैं. उन्हें सास-ससुर से कीमती तोहफे भी मिले हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान भी नजर आ रही है. 

बता दें कि सरुभि और करण पिछले 13 सालों से डेट कर रहे थे. दोनों ने जीवन में आए उतार-चढ़ाव देखे पर साथ एक-दूसरे का कभई नहीं छोड़ा. 

फैन्स सुरभि के इस गृहप्रवेश का वीडियो देखकर बहुत खुश हो रहे हैं. वो एक्साइटेड भी हैं ये देखकर कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस सुरभि खुश हैं.