13 साल रहे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, अब दिया रिश्ते को नाम, एक्ट्रेस बोलीं- लग नहीं रहा शादीशुदा...

6 Mar 2024

फोटो- सुरभि चंदना

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग 2 मार्च को सात फेरे लिए. दोनों 13 साल से रिलेशनशिप में थे. अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि लग ही नहीं है मेरी शादी हो चुकी है. 

सुरभि ने कही ये बात

सुरभि ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मेरी जिंदगी के वो 2 दिन काफी खास थे. मैं एक्साइटेड होने के साथ काफी खुश भी थी. 

"मैं और करण चाहते थे कि वो दो दिन हर कोई जयपुर में एन्जॉय करे. परिवार और दोस्तों ने किया भी. हम में से कोईभी वो दो रातें सोया नहीं."

"सभी ने काफी मस्ती की. हर किसी ने हर फंक्शन की थीम का एन्जॉय किया. मुझे लग ही नहीं रहा है कि मेरी शादी हो चुकी है. 13 सालों से हम दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड रहे. वही फीलिंग अभी आ रही है."

"ऐसा लग रहा है कि हम दोनों चिल कर रहे हैं, कुछ देर में लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे. जब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी शुरू, जिम्मेदारी उठाएंगे तो लगेगा कि शादी हो चुकी है."

"हम दोनों को गूमना बहुत पसंद है, करण फूडी हैं, लेकिन फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहते हैं. करण मेरे वर्क और टाइम स्पेस को काफी रिस्पेक्ट देते हैं."

"वो काम के सिलसिले में इतना ट्रैवल करते थे, फिर भी हम दोनों ने अपने रिश्ते को संभाला और जिम्मेदारियां उठाईं. उतार-चढ़ाव आए, लेकिन दोनों ने उन्हें साथ मिलकर फेस किया."