1 Mar 2024
Credit: Instagram
वेडिंग सीजन में टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चंदना जयपुर में बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग रॉयल वेडिंग कर रही हैं.
सुरभि और करण पिछले 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 2024 में इन्होंने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने का ऐलान किया. एक्ट्रेस की शादी 3 मार्च को है.
सुरभि और करण ने अपनी शादी के लिए 300 साल पुरानी हेरिटेज प्रॉपर्टी को चुना है, जो जयपुर से 30 किलोमीटर दूर है.
शुक्रवार से चौमूं पैलेस में एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गये हैं. 1 मार्च को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी का वीडियो शेयर किया गया है.
मेहंदी फंक्शन में सुरभि मेहंदी कलर के लहंगे में बला की खूबसूसरत लग रही हैं. वहीं उनके होने वाले दूल्हे राजा ब्लू कलर के कुर्ता-पायजामा में रॉयल दिख रहे हैं.
वीडियो में सुरभि अपने होने वाले पिया के साथ काफी खुश और झूमती दिख रही हैं. उनका एक्साइटमेंट बता रहा है कि उन्होंने अपनी शाही शादी को लेकर कितने सारे सपने बुने हुए थे.
जानकारी के लिये बता दें कि चौमूं पैलेस वही 300 साल पुरानी हेरिटेज प्रॉपर्टी है, जहां अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग हुई थी.
भूल भुलैया के अलावा अजय देवगन की फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग भी इसी पैलेस में हुई थी. चौमूं पैलेस में कई टीवी सीरियल्स भी शूट किये जा चुके हैं.