2 Feb 2024
फोटो- सुरभि चंदना
'नागिन 6' फेम सुरभि चंदना बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी करने वाली हैं. दोनों मार्च के महीने में जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे.
शादी से पहले सुरभि अपने मन की हर ख्वाहिश को पूरा करना चाहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने करोड़पति बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड संग शूट कराया.
व्हाइट ऑफ शोल्डर फिटेड गाउन में सुरभि नजर आईं. गाउन पर सुरोस्की से काम हुआ था, लॉन्ग वेल थी जो आउटफिट में चार चांद लगा रही थी.
वहीं, करण ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था, जिसे क्रीम कलर के कोट के साथ कैरी किया था. आंखों में काजल डाला था जो लुक को डेशिंग बना रहा था.
करण के साथ रोमांटक होते हुए, हाथों में हाथ डालकर सुरभि ने कैमरे में खूब पोज दिए. दोनों दिल्ली के एक फार्महाउस ये शूट कराने आए थे.
फैन्स के बीच सुरभि की शादी का काफी क्रेज देखा जा सकता है. हर कोई इनकी हल्दी, मेहंदी और शादी की फोटोज देखने के लिए बेताब है.