8 Feb 2024
फोटो- सुरभि चंदना
बधाई हो, 'नागिन 6' फेम सुरभि चंदना शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक्ट्रेस का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वेडिंग कार्ड की खास बात ये है कि ये डिजिटली तैयार किया गया है. हर किसी को इन्विटेशन ऑनलाइन भेजा जाने वाला है.
वेडिंग कार्ड में नजर आता है कि सुरभि और करण शर्मा पिछले 13 साल, यानी 2010 से एक-दूसरे के साथ हैं.
जयपुर में शादी करने वाले हैं. Chomu Palace दोनों ने शादी के लिए चुना है, जहां सात फेरे लेंगे.
सुरभि और करण, शादी के पहले फोटोशूट्स करवा रहे हैं, जिससे वो हर मोमेंट को संजोकर रख सकें.
सुरभि अपनी शादी के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. करण ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जहां हर कोई शादी की तैयारियों में बिजी नजर आ रहा है.
फैन्स सुरभि और करण की शादी का वेडिंग इन्वाइट देख काफी इंप्रेस्ड हैं. सुरभि एक रॉयल ब्राइड बनने वाली हैं.