34 साल की एक्ट्रेस बनेंगी दुल्हनिया, गर्ल गैंग संग की बैचलर पार्टी, पूल में मचाया धमाल

17 Feb 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

सुरभि चंदना की बैचलर पार्टी 

एक्ट्रेस की शादी से पहले उनकी गर्ल गैंग ने उनके लिये बैचलर पार्टी रखी. सुरभि ने अपनी बैचलर पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.

सुरभि चंदना, श्रेनु पारिख और मानसी श्रीवास्तव संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. तीनों ही एक्ट्रेस बहुत अच्छी दोस्त हैं.

इसलिए श्रेनु और मानसी ने मिलकर सुरभि की बैलचर पार्टी को यादगार बनाने की कोशिश की, उसमें सफल भी हुईं.

बैचलर पार्टी में सुरभि अपनी दोस्तों संग होटल रूम में मस्ती करती नजर आईं. इसके बाद उन्होंने पूल किनारे भी खूब एंजॉय किया. 

वीडियो में एक्ट्रेस जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. बैचलर पार्टी में उन्होंने दोस्तों संग मिलकर ऐसा धमाल मचाया कि देखकर लोगों का दिल गदगद हो जाए.

बता दें कि बता दें, सुरभि चंदना को टीवी पर 'इश्कबाज' और 'नागिन' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.