एक्ट्रेस ने शादी के लि‍ए फ्री में मांगा लहंगा, डिजाइनर ने मैसेज किया लीक, खोली पोल

1 Feb 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादी को लेकर चर्चा में हैं. वो पिछले 13 साल से बिजनेसमैन करण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब कपल 2 मार्च को जयपुर में शादी करके ऑफिशियली एक-दूजे का होने जा रहा है. 

एक्ट्रेस पर भड़का डिजाइनर 

शादी की खबरों के बीच आयुष केजरीवाल नाम के डिजाइनर ने एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. डिजाइनर ने वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस और उनकी स्टाइलिस्ट की क्लास लगाई है.

डिजाइनर का दावा है कि सुरभि और उनकी स्टाइलिस्ट ने शादी के लिए उनसे फ्री में आउटफिट मांगे हैं. यही नहीं, उन्होंने वीडियो के साथ एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट की चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

सुरभि की स्टाइलिस्ट ने मैसेज में डिजाइनर से शादी के फंक्शन के लिए फ्री आउटफिट्स की डिमांड की है. रॉयल वेडिंग करने जा रही एक्ट्रेस का यूं फ्री में लैविश कपड़े मांगना आयुष को पसंद नहीं आया.

उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा- अगर कोई इंसान जयपुर में शादी कर रहा, तो उसके लिए उसने पैसे खर्च किये होंगे. ना कि फ्री में शादी होगी. तो फिर वो पैसे खर्च करके कपड़े क्यों नहीं खरीद सकते.

'आप जैसे सेलिब्रिटीज को कपड़े देने से अच्छा है कि मैं इसे अपने किसी कस्टमर को दूं, ताकि वो मुझे ईमानदारी से इसकी पेमेंट दें. मैं इन्हें (आउटफिट) बनाने के लिए काफी मेहनत करता हूं.'

'इसलिए मैं किसी को इसे फ्री में नहीं दूंगा. अगर मेरा बिजनेस नहीं भी चलेगा, तो भी मुझे परवाह नहीं है. अगर आपको मुझे ब्लॉक करना, तो भी आराम से कर सकते हैं. मैं मेहनत करके कपड़ों से पैसे कमाना चाहता हूं.'

'इन सेलिब्रिटीज को डिजाइनर कपड़े इसलिए नहीं क्योंकि वो इन्हें पसंद आए हैं, बल्कि इसलिए चाहिए क्योंकि ये इन्हें फ्री में मिल रहे हैं.' एक्ट्रेस को लेकर आयुष का शेयर किया गया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

बता दें कि आयुष साड़ी, लहंगा और सलवार सूट जैसे इंडियन आउटफिट बनाने के लिए जाने जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 200K फॉलोअर्स हैं.

हालांकि, सुरभि पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने डिजाइनर से फ्री में कपड़े मांगे हैं. इससे पहले बिग बॉस 11 के दौरान हिना खान पर डिजाइनर्स से फ्री में कपड़े मांगने का आरोप लग चुका है.