कपड़ों का नाप लेने की आड़ में न्यूड देखना चाहता था, एक्टर ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा

22 Mar 2024

फोटो- शिव ठाकरे

रियलिटी शो 'बिग बॉस' और 'झलक दिखला जा 11' में नजर आने के बाद शिव ठाकरे ने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. आज वो दौर आ गया है, जहां गली में रहने वाला हर बच्चा इन्हें जानता है. 

शिव ने किया खुलासा

हाल ही में शिव, भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में आए. यहां उन्होंने अपने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस के बारे में कई शॉकिंग खुलासे किए. 

शिव ने पॉडकास्ट पर कहा- यहीं मुंबई के इसी आसपास के एरिया में मेरे साथ कास्टिंग काउच हुआ. मेरी एक दोस्त थी. उसको एक किरदार मिला था. तो ऐसा होता है न कि दोस्त जाता है तो हम भी साथ चले जाते हैं. तो मैं उसके साथ चला गया. 

"मुझे भी एक किरदार दिया. उन्होंने कहा कि एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा. इतने पैसे हमें देने पड़ेंगे. मैंने कहा कि काम तो मैं करूंगा तो मैं कैसे पैसे दूंगा आपको."

"उन्होंने कहा कि नहीं, आपको पहले हमें देने होंगे. 50 हजार दे दो फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेना. हर दिन का फिर हम आपको 25 हजार रुपये देंगे. मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं."

"आप मुझे शुरू के 15 दिन जो पैसे दोगे, उसमें से मैं आपको 25 हजार दे दूंगा, अभी पैसा नहीं है मेरे पास. उसने कहा कि आप नए हो क्या? मैंने कहा कि नया नहीं हूं, लेकिन पैसा नहीं है मेरे पास."

"फिर एक डिजाइनर की बात आपको मैं बताता हूं. 'बिग बॉस मराठी' हो चुका था. तो मैं एक बड़े डिजाइनर के पास गया. उसने मुझे कहा कि आप इधर आ जाओ, नाप भी ले लेंगे और कपड़े भी स्टिच करने को दे देंगे."

इतने में हर्ष कहते हैं कि उसका इरादा आपको नंगा देखने का था. शिव ने रिप्लाई में कहा- हां. वो अपनी टीम के पास मुझे लेकर गया. वहां एक लड़का था. उसने मुझे कपड़े नहीं दिखाए.

"मैंने उससे कहा कि कपड़े दिखा दो. उसने कहा कि नहीं, आपका स्पा अभी शुरू करेंगे. उसने कहा कि क्या सर कपड़े, आप पहले आराम करिए स्पा में. सब मिलता है यहां."

"फिर मैं वहां से निकल आया. वो मुझे मैसेज करता रहा कि कब आ रहे हो आप. किस दिन आपका अपॉइंटमेंट लिख दूं. आपको काम नहीं करना है क्या? अगर जवाब नहीं देता था तो कहते थे कि काम रोक दूंगा मैं आपका. कोई काम नहीं देगा आपको."

शिव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि लड़कियों का ही कास्टिंग काउच होता है, लड़कों का भी होता है. ऐसा नहीं है. इस इंडस्ट्री में ये चीजें होनी काफी कॉमन हैं.