उमरा करके आई एक्ट्रेस के बदले सुर, कहती थी- धार्मिक जगहों पर जाकर लोग शो ऑफ...

31 Mar 2024

फोटो- सारा खान

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही सारा उमरा होकर आई हैं. 

एक्ट्रेस ने किया उमरा

सारा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. साथ ही कैप्शन में एक चौंका देने वाली बात बताई. खुद के बारे में सच्चाई रिवील की. 

सारा ने कहा- मैं अक्सर ये सवाल खड़े किया करती थी कि आखिर लोग धार्मिक जगह पर जाकर फोटोज क्यों क्लिक कराते हैं, शो ऑफ के लिए क्या?

"पर जब मैं AI-Haram होकर आई, वो भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ, मैं काफी इंस्पायर हुई. मैं अब आगे भी यहां जाना चाहती हूं."

"मैंने सोचा कि लोग इसलिए धार्मिक जगहों की तस्वीरें डालते हैं, जिससे वो दूसरे लोगों को भी वहां जाने के लिए इंस्पायर हैं."

"आने वाले समय में मैं उमरा जाऊंगी, यहां का ट्रिप प्लान करूंगी, वो भी अपने दोस्तों और परिवावालों के साथ. सभी को यहां जाने का मेरा आइडिया पसंद आया है."

"मेरे साथ मेरी बहन गई थी. काफी खूबसूरत सफर रहा. मन को बहुत शांति मिली और मैं बहुत खुश हूं कि मैं उमरा होकर आई."