16 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

प्रेग्नेंसी में 34 साल की सना खान का चलना हुआ मुश्किल, पसीना पोंछते हुए बोलीं- मैं थक गई

चलते- चलते थकीं सना

34 साल की सना खान प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही वह मां भी बनने वाली हैं. हाल ही में इन्हें बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पति अनस के साथ स्पॉट किया गया.

यहां सना खान ब्लैक बुर्के में नजर आईं. साथ ही पैपराजी को पोज देते हुए इन्होंने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.

पर अब सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस थकी हुईं नजर आ रही हैं.

सना खान का हाथ अनस से पकड़ा है और वह पार्टी में तेजी से चलकर अंदर जाते दिख रहे हैं. 

सना खान ने अपना एक हाथ बेब बंप पर रखा है, क्योंकि उनसे तेज चला नहीं जा रहा है. 

सना वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि मैं थक गई हूं, मेरे से चला नहीं जा रहा. 

वहीं, अनस तेजी से आगे निकलकर पार्टी में अंदर चले जाते हैं. सना पसीना पोंछते हुए पीछे- पीछे जाती हैं. 

सना के चेहरे को देखकर भी लगा कि वह काफी थकी हुई हैं. पर एक्ट्रेस मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने के लिए खुश हैं. 

पिछले दिनों जब सना खान उमराह करके मुंबई वापस लौटी थीं, तब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज ब्रेक की थी.