फोटो: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 को शोबिज को अलविदा कह दिया था. फिर इन्होंने मौलाना अनस सईद से गुपचुप शादी रचा ली.
सना ने बताया बेटे का नाम
इसके बाद से सना खान लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने लगीं. एक्ट्रेस एक विजनेसवुमन हैं.
5 जुलाई को सना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. अभी एक्ट्रेस हॉस्पिटल में हैं, पर इन्होंने बेटे का नाम रिवील कर दिया है.
सना ने बेटे का नाम सईद तारिक जमील रखा है. उन्होंने कहा कि कहते हैं कि नाम का इंसान पर बहुत असर होता है.
"तो ऐसे में मैं और अनस चाहते थे कि हम अपने बेटे का नाम कुछ ऐसा रखें जो केयर, जेंटलनेस और सच्चाई को दर्शाता हो."
"जमील का मतलब होता है ब्यूटी और तारीक का मतलब होता है शांति. इसलिए हमने यह नाम चुना है."
इसके अलावा सना ने मां बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत पल है.
"मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं मां बन गई हूं. ऐसा लग रहा है कि मैं किसी और के बच्चे से मिलने अस्पताल आई हूं."
"यह जीवनभर की जिम्मेदारी है. बच्चे के जीवन में जो भी अच्छा-बुरा होता है, उससे जिम्मेदार आप होते हो."
"जब बेबी रोता है तो मैं हेल्पलेस महसूस करती हूं. मुझे नहीं पता बेबी को गोद में कैसे लेना है."
"मेरी सास बेबी के डायपर बदल रही हैं. अनस बेबी को देखकर रोते रहते हैं. बेबी के आने के बाद से वह बहुत बदले-बदले नजर आ रहे हैं."
"मैं अनस से पूछती हूं कि आप क्यों रो रहे हैं. रिलेशनशिप में मुझे क्राईबेबी बुलाया जाता है, फिर आपको क्यों रोना आ रहा है इतना."