फोटो: इंस्टाग्राम
सलमान खान की को-स्टार सना खान फिल्म इंडस्ट्री को तीन साल पहले अलविदा कह चुकी हैं.
सना ने कही थी यह बात
पर एक समय ऐसा था, जब सना फिल्मी जगत में काफी एक्टिव थीं. यहां तक कि सना को इंटीमेट सीन करने से भी कोई परहेज नहीं था.
सना का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंटीमेट सीन पर बात करती दिखीं. सना ने कहा- मुझे अजीब लगता है, जब लोग इंटीमेट या फिर किसिंग सीन का मजाक उड़ाते हैं.
"आज के समय में हर फिल्म में किसिंग सीन देखने को मिल रहे हैं. पर ऑडियन्स पता नहीं इन इंटीमेट सीन्स का क्यों मजाक उड़ाती है."
"मैंने जो फिल्म की, उसमें स्क्रिप्ट की रिक्वायरमेंट थी इसलिए मैंने इंटीमेट सीन दिया. अगर लोग हॉलीवुड कल्चर को अपना रहे हैं तो फिर इसे क्यों नहीं?"
"जब मैंने फिल्म साइन की थी तो मैंने चीजों को पॉजिटिव सोचकर किया था. मेरी इंटेशन एकदम पाक थीं."
"मैं हमेशा से ही कुछ अच्छा और नया करना चाहती थी. रही बात इंटीमेट सीन की तो मैं समझ नहीं पा रही हूं कि आखिर इतना बवाल क्यों मच रहा है."
बता दें कि सना खान ने फिल्म 'वजह तुम हो' में गुरमीत चौधरी संग इंटीमेट सीन दिया था. पर अब एक्ट्रेस धर्म की राह पर हैं.
सना का एक बेटा है जो कुछ दिनों पहले ही हुआ है. सना अब बस एक अच्छी मां बनना चाहती हैं.