TV की 'छोटी बहू' ने कन्फर्म की प्रेग्नेंसी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी के 5 साल बाद बनेंगी मां

2 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक मां बनने वाली हैं. खबरों के मुताबिक, अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरी ट्रायमेस्टर में हैं. लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

 मां बनने वाली हैं रुबीना 

आजकल पति अभिनव शुक्ला के साथ यूएस घूमने गई हुई हैं. साथ ही इनकी पंजाबी फिल्म की भी शूटिंग वहां चल रही है.

रुबीना, इंस्टाग्राम से ज्यादा यूट्यूब पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक लेटेस्ट व्लॉग में रुबीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो शेयर की. 

इस फोटो में रुबीना ब्लू प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं. हालांकि, थोड़ा बेबी बंप उन्होंने अपने बैग से कवर किया हुआ है, पर साफ तौर पर दिख रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं. 

फैन्स को रुबीना अपने वेकेशन के पल-पल के अपडेट दे रही हैं. वह काफी खुश हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि वह अपनी प्रेग्नेंसी अंडरकवर रखना चाहती हैं.

ऐसे में रुबीना और अभिनव ने अपने दोस्तों से थोड़ा मिलना कम कर दिया है. कपल कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है.

बता दें कि रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद दोनों को पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है. 

रुबीना मदरहुड जर्नी एन्जॉय करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. फैन्स भी कपल के लिए बहुत खुश हो रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा है कि चलो, कम से कम वीडियो शेयर कर रुबीना ने कन्फर्म तो किया कि वह एक्स्पेक्ट कर रही हैं.