7 Mar 2024
Credit: Instagram
राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला की पहचान सिर्फ साउथ सुपरस्टार की वाइफ तक सीमित नहीं है.
उपासना मॉर्डन जमाने की आत्मविश्वास से भरी एक सफल बिजनेस वुमेन भी हैं, जो बेबाक अंदाज में बखूबी अपनी राय रखना जानती हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने राम चरण के स्टारडम के साथ अपनी अलग पहचान को लेकर ढेर सारी बातें कीं.
उन्होंने कहा- एक मां के तौर पर मेरे लिए प्रोडिक्टिव काम करना बड़ा चैलेंज है. पर मैं अपना बेस्ट दे रही हूं और मुझे पता है कि मुझे क्या करना है.
'मैं मैटरनिटी लीव पर होते हुए कई कंपनीज के साथ काम कर रही हूं. यहां मैं महिलाओं से एक चीज कहना चाहूंगी, वो ये कि प्लीज अपने एग्स फ्रीज कराए.'
'अगर आपके एग्स फ्रीज होंगे, तो आप जब चाहें मदरहुड चुन सकती हैं. मेरा मानना है कि आपको बेबी भी तभी करना चाहिए, जब आप करियर के अच्छे मुकाम पर हों.'
'अगर आपने करियर को किनारे रखकर आप बच्चा प्लान करेंगी, तो आपको पॉकेट मनी के सहारे जीना पड़ेगा.'
'मैंने भी अपने एग्स सेव कराये थे. आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मुझे और राम को जब कंफर्टेबल लगा, तब हमने बेबी किया.'
बता दें कि पिछले साल मई में राम चरण और उपसना के घर एक नन्ही सी राजकुमारी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने कलिन कारा कोनिडेला रखा है.