पति संग रोमांटिक डेट पर प्रेग्नेंट सना, बोलीं- बहुत समय बाद घर से निकले हैं

फोटो: इंस्टाग्राम

21 जून 2023

पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. वह अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं.

जल्द मां बनेंगी सना खान

जल्द ही सना मां बनने वाली हैं. ऐसे में मदरहुड जर्नी के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं. 

सोशल मीडिया पर सना कम ही एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में इन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, सना, पति अनस सईद के साथ डेट पर गई थीं. गाड़ी में उनका हाथ थामे का एक वीडियो सना ने शेयर किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अनस अपने फैन्स को बता रहे हैं कि सना के साथ वह काफी समय बाद घर से निकले हैं.

सना भी इसमें हांमी भरती दिखती हैं. ब्लैक बुर्के में वह बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती भी नजर आती हैं. 

हालांकि, न तो सना और न ही अनस ने इस वीडियो में बताया कि दोनों डेट पर कहां जा रहे हैं. 

पर फैन्स एक्साइटेड जरूर हो गए हैं, ये जानने के लिए कि दोनों आखिर मुंबई में कहां गए.

डिलीवरी के लिए सना मुंबई में हैं. शायद बेबी के साथ वह वापस दुबई चली जाएं. दुबई में सना और अनस का बिजनेस है.