17 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

ब्लैक फ्रिल- बिकिनी टॉप में नेहा कक्कड़, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- क्या पहनकर आ गई ये?

नेहा हो रहीं ट्रोल

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. 

इसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे पहुंचे, जिनमें से एक नेहा कक्कड़ भी रहीं. 

स्क्रीनिंग में नेहा, ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. फ्रंट से ओपन फिटेड बिकिनी टॉप नेहा ने पहना था.

इस टॉप के साथ सिंगर ने फ्रिल वाली पैंट्स कैरी की थीं. हाई हील्स और कर्ली हेयर से लुक कम्प्लीट किया था.

न्यूड मेकअप और लिपशेड के साथ सिल्वर बैग नेहा ने कैरी किया हुआ था. 

नेहा वैसे तो अच्छी लग रही थीं, पर कुछ लोगों को उनकी फ्रिल पैंट समझ नहीं आई.

ऐसे में सिंगर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने कहा कि ये क्या पहनकर स्क्रीनिंग में आ गई?

एक यूजर ने लिखा कि ये कुछ ढंग के कपड़े पहनकर नहीं आ सकती थी?

एक ने तो नेहा को उर्फी से कंपेयर कर डाला. पर जो भी कहो, हमें तो नेहा क्यूट लग रही थीं.