सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर ही परिवार के साथ वेकेशन पर जाती हैं.
इस बार भाई टोनी कक्कड़ का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पूरा परिवार एक साथ ऋषिकेश पहुंचा.
नेहा ने भाई का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए का एक वीडियो शेयर किया है.
पर इस वीडियो की शुरुआत होती है नेहा के स्विमिंग पूल में उतरने से लेकर.
नेहा पहले तो पूल के पानी में स्कर्ट- टॉप पहनकर जाती हैं. इसके बाद ब्लैक मोनोकनी पहनकर ब्रेकफाइस्ट करने के लिए पूल में उतरती हैं.
दोनों हसबैंड- वाइफ वेकेशन को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. पर अब सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं.
लोगों का कहना है कि नेहा ने काफी वेट गेन कर लिया है. पहले वह काफी फिट हुआ करती थीं.
"शायद अब नेहा खुद को टेक इट फॉर ग्रांटेड लेने लगी हैं." वीडियो देखकर लोग नेहा को बॉडी शेम भी कर रहे हैं.