नेहा कक्कड़ का नया गाना सुनते ही बोले यूजर्स- सब छोड़ो पहले मतलब बता दो

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सिंगर नेहा कक्कड़ के फैन्स के लिए खुशखबरी है. इनका नया गाना 'बैलेंसियागा' रिलीज हो चुका है. 

नेहा-टोनी का आया नया गाना

सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह थाई हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने डांस करती नजर आ रही हैं.

नेहा की अदाएं देखकर फैन्स दीवाने हो रहे हैं. वहीं जब इनके भाई टोनी कक्कड़ की एंट्री होती है और वह रैप करना शुरू करते हैं तो सभी अपना सिर पकड़ लेते हैं.

नेहा की आवाज और म्यूजिक के चलते टोनी बैकग्राउंड में क्या रैप कर रहे हैं, यह समझ के परे है. 

यूजर्स ने बिना वक्त लगाए नेहा और टोनी दोनों को सॉन्ग के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

एक यूजर ने पूछा है कि गाना तो ठीक है, पर पहले इसका मतलब तो बता दो. 

इसके साथ ही एक यूजर तो अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहा है. उसका कहना है कि आखिर ये दोनों भाई-बहन साबित क्या करना चाह रहे हैं. 

नेहा के इस वीडियो पर पति रोहनप्रीत का कॉमेंट आया है- तुम्हारे डांस मूव्स बहुत शानदार हैं नेहा. 

वैसे बहुत कम लोग हैं, जिन्हें ये गाना सही लगा है, वो भी इसकी बीट्स की वजह से. वरना हर कोई इसे नकार ही रहा है.