नोटिस किया गया है कि नेहा कक्कड़ जब भी किसी शो का हिस्सा बनती हैं, उनके पति रोहनप्रीत उनके साथ नजर आते हैं.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. नेहा और रोहनप्रीत, दोनों ही 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' में नजर आए.
शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पर एक वीडियो ऐसा है, जिसने सबको चिंतित कर दिया है.
दरअसल, शो खत्म होने के बाद नेहा व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं.
रोहनप्रीत ने नेहा का हाथ थामा हुआ था. रोहनप्रीत, मीडिया कर्मियों पर गुस्सा होते नजर आए.
रोहनप्रीत ने कहा, "ओए, बंद कर. शो में बुलाते हैं हंसाने के लिए पर परेशान करते हैं. बताओ क्या हालत कर दी है."
वहीं, नेहा नीचे मुंह करके रोहनप्रीत से घर जाने की जिद करती दिखीं.
दरअसल, शो में नेहा और रोहनप्रीत खेल- खेल में इलैक्ट्रिक करंट के झटके दिए गए. पर यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ, इसका पता एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद पता लगेगा.
यह भी हो सकता है कि नेहा और रोहनप्रीत, दोनों ही मीडिया के साथ प्रैंक कर रहे हों. पर फैन्स यह वीडियो देखकर घबरा जरूर गए हैं.