फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
34 साल की सिंगर नेहा कक्कड़ ने पहले से थोड़ा वजन बढ़ा लिया है. लाइव शोज और सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह नजर भी आता है.
नेहा हो रहीं बॉडी शेम
हाल ही में नेहा अकेले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान सिंगर ने ब्लैक एंड व्हाइट टाइट्स और टॉप पहना हुआ था.
जैसे ही नेहा गाड़ी से उतरीं, उनका टॉप पीछे से ऊपर उठा गया. पर यूजर्स ने जब उन्हें इस तरह देखा तो उन्हें ट्रोल करने लगे.
किसी ने नेहा को प्रेग्नेंट बताया तो कोई उन्हें बॉडी शेम करने लगा.
नेहा वॉक करके एयरपोर्ट के अंदर जब जा रही थीं तो लोगों की नजर उनकी चाल पर पड़ी.
ज्यादातर लोग उन्हें 'दूसरी मलाइका अरोड़ा' बताने लगे. एक यूजर ने लिखा- इसकी चाल मलाइका जैसी हो गई है.
नेहा के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो मुंह पर मास्क और नो मेकअप में सिंगर नजर आईं.
पैपराजी लगातार नेहा को मुंह से मास्क हटाने के लिए कहता रहा, पर उन्होंने नहीं हटाया.
एक यूजर ने यह देखकर लिखा- मुंह से मास्क कैसे हटाएंगी ये, मेकअप जो नहीं किया हुआ है.