सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल पूरे परिवार के साथ फॉरेन ट्रिप पर गई हुई हैं. यहां से कई वीडियोज नेहा शेयर कर रही हैं.
नेहा के हाथ में लगी चोट
नेहा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नेचर संग अपना टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं.
हर कोई जानता है कि नेहा, नेचर लवर हैं. जब-जब उन्हें समय मिलता है वह कहीं घूमने निकल जाती हैं.
ज्यादातर तो वह पति रोहनप्रीत के साथ घूमती हैं, पर कुछ समय वह परिवार को भी देती हैं.
हालांकि, इस ट्रिप पर उनकी बड़ी दीदी सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ नहीं गए हैं, पर पति साथ हैं.
फैन्स नेहा का वीडियो देख ही रहे थे कि अचानक उनकी नजर सिंगर के हाथ पर पड़ी.
नेहा के उल्टे हाथ में पट्टी बंदी नजर आ रही हैं. फैन्स ने जैसे ही यह देखा वह पूछने लगे कि आखिर क्या हुआ है?
एक फैन ने कहा- मैम आप परिवार के साथ गए हुए हो मस्ती करने, लेकिन यह चोट कैसी?
वीडियो में नेहा मुस्कुराती दिख रही हैं. उन्होंने अबतक अपने फैन्स के सवालों का जवाब नहीं दिया है कि आखिर उनके हाथ में चोट कैसे लगी.