नेहा कक्कड़ की चल रही पति से अनबन? तस्वीरों ने बताया रिश्ते का सच

16 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 जून को नेहा कक्कड़ ने धूमधाम से अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. फैमिली और फ्रेंड्स संग नेहा ने जन्मदिन पर जमकर मस्ती की. 

पति संग रोमांटिक हुईं नेहा 

पर इस बीच उनके पति रोहनप्रीत नदारद नजर आए. रोहन ने नेहा के लिए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट नहीं शेयर की.

इसके बाद हर तरफ कपल के तलाक की खबरें उड़ने लगीं. हालांकि, टेंशन वाली बात नहीं है. नेहा और रोहनप्रीत के बीच कोई अनबन नहीं हुई है. 

सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में रोहनप्रीत अपनी वाइफ को प्यार से Kiss करते दिख रहे हैं. 

तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत हैप्पी कपल की तरह खुशी-खुशी पोज दे रहे हैं. 

कहते हैं कि हर तस्वीर में कई कहानियां छिपी होती हैं. रोहन और नेहा की तस्वीरें भी इनके प्यार की गवाही दे रही हैं. 

फोटोज शेयर करते हुए नेहा लिखती हैं, पति के साथ सबसे अच्छा हॉलीडे मनाने के बाद शहर में वापसी. 

तलाक को लेकर उड़ी अफवाहों पर नेहा और रोहनप्रीत ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था. पर अब ये तस्वीरें शेयर करके बता दिया कि इनके बीच सब ऑल इज वेल है.