26 April, 2023 PC: Instagram


खूबसूरत दिखने की जिद, चली गई जान, मॉडल खुद को बनाना चाहती थी किम कर्दाश‍ियां

सर्जरी के बाद मॉडल की मौत

खूबसूरत दिखने की जिद और चाह ने 34 साल की मशहूर स्टार की जान ले ली. अमेरिकन मॉडल Christina Ashten Gourkani की मौत की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है. 

Pic Credit: Getty Images

OnlyFans स्टार Christina को किम कर्दाशियां की हमशक्ल कहा जाता था. खूबसूरत दिखने के लिए Christina ने प्लास्टिक सर्जरी कराई थीं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन सर्जरी के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने 34 साल की कम उम्र में दम तोड़ दिया. 

Pic Credit: Getty Images

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Christina ने प्लास्टिक सर्जरी के चंद घंटों बाद ही अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Pic Credit: Getty Images

 Christina का परिवार उनकी मौत से सदमे में है. मॉडल के परिवार ने उनकी मौत की जानकारी देते हुए इमोशनल नोट लिखा. 

Pic Credit: Getty Images

 'बड़े दुख और भारी मन से हमें हमारी खूबसूरत बेटी और बहन क्रिस्टिना के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है. '

Pic Credit: Getty Images

मॉडल की फैमिली ने बताया कि उन्हें सुबह के 4.30 बजे किसी ने कॉल करके कहा- क्रिस्टिना मर रही है...क्रिस्टिना मर रही है. 

Pic Credit: Getty Images

किम कर्दाशियां की हमशक्ल और मॉडल क्रिस्टिना की मौत से उनके तमाम फैंस को बड़ा झटका लगा है.

Pic Credit: Getty Images


क्रिस्टिना महज 34 साल की थीं. सोशल मीडिया पर वो Ashten G के नाम से मशहूर थीं. लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहीं.

Pic Credit: Getty Images