तलाक के बावजूद Ex हसबैंड से कायम है रिश्ता, एक्ट्रेस बोली- हम दोस्त हैं...

24 Feb 2024

फोटो- कुशा कपिला

बॉलीवुड एक्ट्रेस कुशा कपिला ने बीते साल पति जोरावर संग तलाक की अनाउंसमेंट कर सभी को शॉक्ड कर दिया था. पर एक्ट्रेस इसे एक्सेप्ट करके लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. 

एक्स हसबैंड संग है रिश्ता

हाल ही में उर्फी जावेद के पॉडकास्ट में कुशा ने एक्स हसबैंड संग रिश्ते पर खुलकर बात की. बताया कि वो आज भी दोनों दोस्त हैं. बात करते हैं. 

कुशा ने कहा- मैं और जोरावर, दोनों ही कई सालों से साथ हैं. मैं जब 22 साल की थी, तबसे मैं जोरावर को डेट कर रही थी. 5 साल डेट करने के बाद हम दोनों की शादी हुई.

"शादी करीब 6 साल चली. इसके बाद हम दोनों ने अलग होने का तय किया. अलग हम कई चीजों की वजह से हुए. आपसी बातचीत और सहमति के बाद हम दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया था."

"उस दौरान जब मैंने तलाक की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी तो लोगों ने मुझे बहुत ट्रोल किया. मैंने उन लोगों को अपने अकाउंट पर रेस्ट्रिक्ट कर दिया है करीब एक हजार या 1500 लोग हैं, जिन्हें मैंने रेस्ट्रिक्ट किया हुआ है."

"मैं उनके कॉमेंट्स पढ़ सकती हूं, पर उन्हें डिलीट भी कर सकती हूं. और कोई उनके कॉमेंट्स नहीं पढ़ सकता है. अब ट्रोलिंग को मैं हैंडल करना सीख चुकी हूं."

"हमारा एक बच्चा है, पेट डॉग. जब उसकी परवरिश को लेकर मैंने पोस्ट डाली तो भी लोगों ने गलत मतलब निकाला. मैं और जोरावर, आज हम दोनों का दोस्ती का रिश्ता कायम है."

"हम दोनों अपने पेट डॉग को साथ में पाल रहे हैं. एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. साथ ही हम दोनों एक-दूसरे से हर दूसरे दिन बातचीत करते हैं. हमारा रिश्ता खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि इतने सालों की बॉन्डिंग है."