एक्ट्रेस के तलाक को बीते 4 महीने, फिर भी एक्स हसबैंड से कायम दोस्ती, हुईं ट्रोल

4 October 2023

फोटो- कुशा कपिला, इंस्टाग्राम

कॉन्टेन्ट क्रिएटर से कुशा कपिला एक्ट्रेस बन चुकी हैं. पर कुछ महीनों पहले ये पति संग तलाक को लेकर लाइमलाइट में आई थीं.

कुशा ने की एक्स हसबैंड से बात

इनकी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग', 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके लिए कुशा काफी एक्साइटेड हैं. 

हाल ही में कुशा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक्स हसबैंड जोरावर अहलूवालिया संग वीडियो कॉल पर नजर आईं.

दरअसल, दोनों अपने पेट डॉग को साथ में पाल-पोस रहे थे. ऐसे में कुशा को जब डॉग की याद आई तो उन्होंने जोरावर को कॉल कर लिया.

डॉग के लिए एक नया खिलौना जोरावर लेकर आए थे, वो उससे खेल रही थी. वहीं, कुशा उन्हें खुश देखकर खुश हो रही थीं. 

जिन लोगों की नजर इस वीडियो पर पड़ी वो कुशा को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- एक्स हसबैंड के साथ कौन ही दोस्ती रखता है भाई?

एक और यूजर ने लिखा- बनी नहीं, तभी तो दोनों अलग हुए. और अब 4 महीने बाद फिर एक हो रहे हैं. बात कर रहे हैं. ये कैसा उदाहरण सेट कर रही हो?