एक्ट्रेस कुशा कपिला कुछ महीनों पहले अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद इनका नाम अर्जुन कपूर संग जुड़ने लगा. पर कुशा ने आगे क्लियर किया कि वह सिंगल हैं और तलाक के इमोशन से लड़ रही हैं.
इनकी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर यह काफी चर्चा में आई हुई हैं. फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान कुशा ने बॉडीशेमिंग पर खुलकर बात की.
कुशा ने कहा- बचपन से ही उनकी बॉडी थोड़ी वेट में ज्यादा रही है. डायट को लेकर वह अपना बहुत ध्यान रखती थीं. पर एक टाइम आया, जब उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया.
अपनी बॉडी को वैसे ही अपनाया, जैसी वो है. पर घर में मौजूद लोग तब भी चैन नहीं रह पाए. एक इंटरव्यू में कुशा ने कहा- मेरी दादी अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरा बहुत मजाक उड़ाती थीं.
"वो मुझे बॉडीशेम करती थीं जो मैं केवल 10 साल की थी. तो मैं अपने घर में ही लोगों को देख रही हूं कि किस तरह वो कॉमेंट करते हैं. मुझे खराब महसूस कराते हैं."
"एक 10 साल की बच्ची को क्या पता होगा कि उसे बॉडीशेम किया जा रहा है. मुझे भी इसी तरह नहीं पता था. पर जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई, मैंने चीजों को समझा और आवाज उठानी शुरू की."
"आज मैं अपनी बॉडी में कॉन्फिडेंट हूं. खुद को अपना चुकी हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता आज के समय में कौन क्या मेरे बारे में बोलता है. मैं निगेटिव कॉमेंट्स को अब वेटेज नहीं देती हूं."