2 बच्चों की मां एक्ट्रेस, 'मॉम्स ड्यूटी' से लिया ब्रेक, बोली- शांति के दो पल...

16 Aug 2025

Photo: Instagram @ishidutta

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी और एक्ट्रेस इशिता दत्ता कुछ महीनों पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने नन्ही परी को जन्म दिया है. 

इशिता ने लिया काम से ब्रेक

Photo: Instagram @ishidutta

हालांकि, वो बीच में बीमार भी हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें और बेटे वायु को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. इसके बारे में इशिता ने खुद फैन्स को जानकारी दी थी. 

Photo: Instagram @ishidutta

अब इशिता ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो बता रही हैं कि 'मॉम्स ड्यूटी' से फ्री होकर वो खुद के साथ कुछ पल बिताने के लिए रेस्त्रां आई हैं.

Photo: Instagram @ishidutta

अच्छा खाना खा रही हैं. साथ ही वो अपने दोनों बच्चों को भी मिस कर रही हैं. इशिता बच्चों को दादा-दादी और नाना-नानी के पास छोड़कर आई हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता ने लिखा- मम्मी का डे आउट. एक छोटा ब्रेक लिया है, जिससे मैं सांस ले सकूं, शांति से खाना खा सकूं और खुद को दोबारा महसूस कर सकूं. 

Photo: Instagram @ishidutta

हालांकि, मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं, लेकिन मैं खुद के साथ पल बिताकर कम्प्लीट महसूस करना चाहती हूं. मेरे अंदर एक नई एनर्जी आ गई है. 

Photo: Instagram @ishidutta

बता दें कि इशिता कुछ पोस्ट्स में मदरहुड और डिप्रेशन जर्नी भी शेयर करती नजर आती हैं. कुछ दिनों पहले इशिता ने अपना वेट लॉस सीक्रेट भी शेयर किया था. 

Photo: Instagram @ishidutta