'संध्या बींदणी' के पीछे पड़े ट्रोल्स, डांस स्टेप्स देख बोले- राम जी यो क्या देख लिया?

16 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'दीया और बाती हम' फेम 'संध्या बींदणी' उर्फ दीपिका सिंह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

दीपिका का वीडियो

दरअसल, एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में दीपिका सिंह, सिंगर बादशाह के सॉन्ग 'गॉन गर्ल' के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. गाने के सिग्नेचर स्टेप्स करती देखी जा सकती हैं. 

ब्लू जीन्स, व्हाइट क्रॉप टॉप और एंकल लेंथ मल्टीकलर प्रिंटेड श्रग में दीपिका नजर आ रही हैं. झुमके और नेकपीस से इन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

दीपिका के मूव्ज देखकर लोगों को हंसी आ रही है. एक्ट्रेस को वे जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- यह बहुत अच्छी तरह जानती हैं कि किसी गाने और उसके सिग्नेचर स्टेप्स को बर्बाद कैसे करना है. 

एक और यूजर ने लिखा- मत करो दीदी, बहुत ही घटिया डांस कर रही हो. और बेकार लग भी रही हो. 

एक तीसरे यूजर ने लिखा- बहन, इससे अच्छा गरबा कर लेतीं. संध्या बींदणी क्या ही कर रही हो आप. 

बता दें कि दीपिका सिंह को पहचान 'संध्या बींदणी' के रूप में मिली थी. आज भी घर-घर में यह इसी नाम से पहचानी जाती हैं.