TV की संस्कारी बहू, 5 साल नहीं मिला काम, इस लालच ने बिगाड़ा करियर...

25 Feb 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन पर हर रोज कई नये शोज टेलीकास्ट होते हैं. इन शोज में कई सीरियल्स ऐसे होते हैं, जिनके किरदार लोगों के दिलों में बस जाते हैं. इन्हीं में से एक शो ‘दीया और बाती हम’ है.

दीपिका को नहीं मिला काम 

‘दीया और बाती हम’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह थीं, जिन्होंने शो में ‘संध्या राठी’ का रोल निभाया था. आज भी कई लोग उन्हें असली नाम की जगह संध्या बींदणी कहकर बुलाते हैं. ‘दीया और बाती हम’ से दीपिका घर-घर पॉपुलर हो गई थीं.  

पर इस शो के बाद उन्हें पांच साल तक खाली बैठना पड़ा. लंबे ब्रेक के बाद वो 'मंगल लक्ष्मी' शो से एक बार फिर टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने लंबे समय तक टीवी से दूर रहने की वजह बताई है.

DNA संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- मैं कई सालों से फिल्म और OTT के लिये ट्रॉय कर रही हूं और उधर ही मैं दिलचस्पी दिखा रही हूं. मुझे कई शोज के लिए अप्रोच किया गया. पर नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मुझे लंबा कमिटमेंट नहीं देना था. 

आगे उन्होंने कहा कि 'मैं Odhisi सीख रही थी. साथ में सोहम (बेटा) को भी संभाल रही थी. मेरे लिये सारी चीजें मैनेज करना मुश्किल था. जब मैं टीवी नहीं कर रही थी, तब भी 2-3 घंटे Odhisi के लिये देने पड़ते थे.' 

'इसलिये मैंने सोचा पहले मैं Odhisi पढ़ लूं. परीक्षा पास कर लूं फिर आराम से वापसी करूंगी. इसके बाद दिसबंर में मैं दिल्ली गई और सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी.' 

दीपिका ने ये भी खुलासा किया कि 'जब मैंने शो की स्क्रिप्ट सुनी, तो मैंने सोचा चलो किसी ने मुझे इस रोल के लिये चुना. ये मेरे लिये बहुत बड़ी बात थी.' अब नये शो के साथ दीपिका एक बार फिर अपने करियर को नई उड़ान देने जा रही हैं.